top of page

अज्ञानी

अमरेन्द्र


मूर्ख भला कब कहता है,
मैं हूँ एक अज्ञानी।
उल्टा-सीधा करता है,
यही है उसकी निशानी।
केवल ग्रंथों को पढ़ने से,
नहीं बनता कोई ज्ञानी।
उलझे को सुलझाता है,
वही है पक्का ज्ञानी।
जो हालात को समझ न पाए,
वह भी है एक अज्ञानी।
कोई मरता वह हँसता रहता,
उसे कौन कहेगा ज्ञानी?
लिखने-बोलने से पहले,
जो विचार करे वो ज्ञानी।
जो विज्ञान को झुठलाता,
नहीं उससे बड़ा कोई अज्ञानी।
करनी सबका बतलाता है,
कौन है कितना ज्ञानी।
मूर्ख भला कब कहता है,
मैं हूँ एक अज्ञानी।

****

0 views0 comments

Recent Posts

See All

Kommentare


bottom of page