बाज़ार में एक आदमी ने फ़ल बेचने वाले एक दुकानदार से पूछा - केले और सेब क्या भाव हैं भाई?
केले 40 रु. दर्जन और सेब 120 रु. किलो हैं साहब....दुकानदार ने कहा।
आदमी बोला, कुछ ठीक ठाक भाव लगा दो भाई।
तभी ठीक उसी समय फटे पुराने कपड़े पहनी हुई एक गरीब सी दिखने वाली औरत दुकान में आयी और बोली, मुझे एक किलो सेब और एक दर्जन केले चाहिये - क्या भाव है भैया?
दुकानदार ने कहा, केले 5 रु दर्जन और सेब 25 रु किलो, इससे एक पैसे भी कम नहीं लूँगा।
औरत ने कहा, ठीक है, जल्दी से दो दर्जन केले औऱ एक किलो सेव दे दीजिये।
दुकान में पहले से मौजूद ग्राहक ने बेहद क्रोध भरी निगाहों से घूरकर दुकानदार को देखा औऱ अपने मन ही मन उसको गाली बकने लगा।