top of page

तमाशा

सम्पदा ठाकुर

हमें नहीं भाते जरा भी
लोग झूठे और मक्कार
यह गले लगा कर
पीठ पीछे करते हैं वार
ऐसे लोग खुद को बहुत
समझते हैं होशियार
ठगते रहते हैं सबको
बनकर उसके वफादार
इनके होते हैं मुख में राम
और रखते हैं बगल में छुरी
ऐसे लोगों का का क्या कहिए
इनकी तो होती ही है नियत बुरी
अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से
सबको ठगते रहते हैं जनाब
ये सोचते हैं इनकी तरह
नहीं है कोई चालाक
एक भी मौका नहीं छोड़ते
यह करने को घात
इसे लगता है नहीं समझ पा रहा
है कोई भी इनकी चाल
मगर इन्हें नहीं पता यहां
सब बैठे हैं उस्ताद
बोलते नही है मगर,
देखते हैं तमाशा बैठकर कि
कौन कहां तक गिर सकता है यार।

******
0 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page