top of page

बेशकीमती दौलत


रमाकांत द्विवेदी

अजी सुनते हो, आज एक बात पूछू आपसे। एक 80 वर्ष की बुजुर्ग पत्नी ने अपने 84 वर्षीय पति से कहा।
बुजुर्ग पति छडी का सहारा लिए अपनी बुजुर्ग पत्नी के करीब आए और बोले, कहो।
बुजुर्ग पत्नी भावुक होकर बोली,“आपको याद है आपने हमारी शादी से पहले अपनी माताजी को छुपकर एक खत लिखा था जिसमे आपने अपने गुस्से को व्यक्त करते हुए लिखा था कि आप मुझसे शादी नहीं करना चाहते, क्योंकि आपको मेरा चेहरा पसंद नहीं था।”
बुजुर्ग पति ने हैरान होकर पूछा,“वो खत, वो तुम्हें कहां मिला? वो तो बहुत पुरानी बात है।”
बुजुर्ग पत्नी आँखों में आंसू भरकर बोली,“कल आपके बक्से से मुझे ये पुराना खत मिला...मुझे नहीं पता था कि ये शादी आपकी मर्जी के खिलाफ हुई थी। वरना में खुद ही मना कर देती।”

Want to read more?

Subscribe to rachnakunj.com to keep reading this exclusive post.

4 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page