मेरे नैना
- Rachnakunj .
- Jul 14, 2023
- 1 min read
मीनाक्षी पाठक
नैना मेरे मुझे छलने लगे
बेवजह ही बरसने लगे
जख्म हैं गहरा पर बाहर पहरा
रिश्तों के धागे कतरने लगे हैं
जुबान पर ठहरा दर्द है बहरा
और होंठ मेरे
मुझ पर हंसने लगे हैं
देता नही कोई साथ मेरा
पैर भी आगे पीछे
चलने लगे हैं
है तेज बहुत इस दिल की धड़कन
जैसे तन से प्राण निकलने लगे हैं
नैना मेरे मुझे छलने लगे है......
******
Komentar