लेखक दयानंद बृजेंद्र स्वरूप महाविद्यालय, कानपुर के भौतिक विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्य करते हुए 32 वर्षों से लेखन कार्य में भी संलग्न हैं। आपने भौतिक विज्ञान के अनेकों विषयों पर तीस से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र व दस पुस्तकें लिखीं।
आपने प्रेरक कहानियों का एक संकलन आत्मबोध प्रकाशित किया। जिसमें वर्णित कहानियों की सकारात्मक ऊर्जा से पाठक अपने जीवन में न केवल सफलता अर्जित कर रहे हैं अपितु समाज के सम्मुख एक आदर्श व्यक्तित्व भी प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी क्रम में जनसाधारण के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए आपने आवश्यक सूत्रों को क्रमबद्ध करते हुए अपनी द्वितीय पुस्तक आधार प्रस्तुत की। जिसका अनुसरण कर पाठक सौभाग्य, संपन्नता, सिद्धि, समृद्धि और विजय श्री प्राप्त कर रहे हैं।
आदर्श व्यक्तित्व के परिभाषा की जीती जागती तस्वीर अपने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी हैं। मोदी जी का सबसे असाधारण गुण, उनकी भाषण कला है, जिससे वे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर लेते हैं। वे किसी विश्वस्तरीय नेता जैसा करिश्मा रखते हैं। त्वरित निर्णय लेने की क्षमता आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देती है। मोदी जी का दूसरा सकारात्मक गुण उनकी दूरदृष्टिता है। आप भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहचान कर अपने निर्णय लेते हैं। अनुशासित जीवन, असाधारण योजनाकार, तकनीक के प्रति जागरूक, फिटनेस के प्रति सतर्क, नेतृत्व कुशलता से परिपूर्ण, धैर्यशील, विनम्र और असाधारण उत्साह से परिपूर्ण नरेंद्र मोदी आज के युवाओं की पहली पसंद हैं।
यह पुस्तक माननीय नरेंद्र मोदी जैसे महान व्यक्तित्व को समर्पित है, जो संज्ञानता या बिना-संज्ञानता के प्रतिपल भारत के निर्माण, पोषण व सर्वोच्चता के लिये विचार करते हैं, प्रयास करते हैं, कर्म करते हैं। आप भली-भांति जानते हैं कि देश की सत्ता का केंद्र ‘देश का नागरिक’ है और उससे सतत संपर्क अति आवश्यक है। कर्मठ और दृढ़ इच्छाशक्ति से परिपूर्ण भाई नरेंद्र मोदी ने अपने इसी राष्ट्रहित उद्देश्य की पूर्ति के लिए ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सृजन किया।
प्रस्तुत पुस्तक भाई नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का विस्तृत विश्लेषण करते हुए उनके जीवन के सकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डालती है। यह पुस्तक उनके लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो भारतीय समाज के विकास व समाधान के लिये ईमानदार सोच व प्रतिबद्धता रखते हैं।
top of page
₹810.00 Regular Price
₹729.00Sale Price
bottom of page